PM Modi नहीं छोड़ रहे Social Media, जानिए कितने हैं Narendra Modi के followers | वनइंडिया हिंदी

2020-03-04 1

PM Narendra Modi's decision to give up social media accounts on Sunday is timed with the International Women's Day and will probably see women post on behalf of the leader. PM Modi is arguably among the most active users of social media platforms, particularly Twitter, using the micro blogging site to connect with citizens, foreign dignitaries and celebrities. He tweets from two different handles. He has nearly 44 million followers on Facebook, 35 million on Instagram and 4.5 million on YouTube.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सोशल मीडिया अकाउंट हमेशा के लिए नहीं छोड़ने वाले है ये बात उन्होंने ख़ुद ही साफ कर दी है। मंगलवार को प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि इस महिला दिवस को वो अपना सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को समर्पित करेंगे जिनसे वो प्रेरित हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले प्रधानमंत्रियों में से एक हैं। ट्विटर पर उनके 53.4 मिलियन, फेसबुक पर 44 मिलियन, इंस्टाग्राम पर क़रीब 35.2 मिलियन जबकि यूट्यूब पर 4.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।

#narendramodi #modisocialmediafollowers

Videos similaires